Menu
blogid : 126 postid : 835013

दिल्ली में चुनावी रणभेरी बज उठी

Bhupendra blog
Bhupendra blog
  • 26 Posts
  • 19 Comments

दिल्ली में नई सरकार चुनने के लिए मतदाता 7 फरवरी को वोट डालेंगे। लंबे समय से प्रतीक्षित इस विधानसभा चुनाव की घोषणा सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने की। एक चरण में सात फरवरी को होने वाले मतदान के बाद मतगणना दस फरवरी को होगी। चुनाव की अधिसूचना 14 जनवरी को होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 21 जनवरी नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन होगा। 22 जनवरी को नामांकनों की जांच होगी तथा 24 जनवरी को नाम वापस लेने का अंतिम दिन होगा।
चुनाव तारीख के एलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहित लागू हो गई है। चूंकि दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है लिहाजा अवैध रूप से लगे सभी पोस्टर और विज्ञापनों को हटाने का काम मंगलवार से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही मतदाताओं को जागरूप करने के लिए कार्यक्रम भी होंगे। इस बार प्रत्येक प्रत्याशी के लिए चुनाव खर्च सीमा 28 लाख है। इससे अधिक खर्च करने वालों पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। शराब और काले धन पर नजर रखने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। आयोग लोगों को जागरक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन करेगा। 11763 पोलिंग बूथों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे जहां लोग अपना नाम जांच कर सकते हैं। आयोग फेसबुक के माध्यम से लोगों से जुडऩे की कोशिश करेगा।

एक नजर में
दिल्ली में पोलिंग बूथ -11 हजार 763
दिल्ली में कुल -1, 30 85 251 वोटर
पुरुष मतदाता -72,60633
महिला मतदाता-58,24 618
ट्रांसजेंडर -896
सबसे ब़$डी विधानसभा क्षेत्र- मटियाला [3,39686 वोटर]
सबसे छोटी विधानसभा क्षेत्र- चांदनी चौक [ 1,12 739 वोटर]
लिंगानुपात में महिलाओं की संख्या-802
लिंगानुपात में सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या-शकुरपुर बस्ती [938]
लिंगानुपात में सबसे कम महिलाओं की संख्या -तुगलकाबाद [638]
सबसे ज्यादा मतदाता संख्या दर वाला क्षेत्र-जंगपुरा [83.89 प्रतिशत]
सबसे कम मतदाता संख्या दर वाला क्षेत्र -नई दिल्ली [ 47.45 प्रतिशत]

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh